Delhi Court Bharti 2021 for 417 Peon, Chowkidar, Safai Karamchari, Process Server Online Form Office Of The Principal District & Sessions Judge (HQs) Delhi Recruitment 2021. दिल्ली डिस्टिक कोर्ट में चपरासी सफाई कर्मचारी चौकीदार और प्रोसेस सर्वर के कुल 417 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 फरवरी से शुरू होंगे. जबकि अंतिम तिथि 21 फरवरी 2021 को शाम 5:00 बजे तक रहेगी. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है. जबकि आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम 27 वर्ष रहेगी. दिल्ली डिस्टिक कोर्ट भर्ती 2021 की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया ऑफिशल नोटिफिकेशन भी जरूर देखें. इसके अलावा ऑफिशियल वेबसाइट को भी समय-समय पर देखते रहे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है.
- Peon/ Orderly/ Dak Peon : 280 Posts
- Chowkidar : 33 Posts
- Sweeper/ Safai Karamchari : 23 Posts
- Process Server : 81 Posts
Delhi District Court Bharti 2021 Application Fee
सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रहेगा. जबकि अन्य आरक्षित वर्गों के लिए आवेदन शुल्क ₹250 रहेगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है.
- Gen/OBC : ₹ 500/-
- SC/ST/EWS/PH/ExSM : ₹ 250/-
- Fee Can Be Paid Via Online Mode (NetBanking, DebitCard, UPI)
Delhi District Court Bharti 2021 Age Limit
दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट भर्ती 2021 के लिए आवेदक की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष तक रखी गई है. जबकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी. इसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मानकर होगी.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
Delhi District Court Bharti 2021 Educational qualification
इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है.
- Peon, Chowkidar, Safai Karamchari के लिए योग्यता 10वीं पास या समकक्ष रहेगी.
- Process Server के लिए योग्यता 10वीं पास और LMV ड्राइविंग लाइसेंस ( 2 साल का ड्राइविंग एक्सपीरियंस) रहेगी.
Delhi District Court Bharti 2021 Selection Process
सभी पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. जबकि के लिए अभ्यर्थी का चयन परीक्षा, ड्राइविंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इसकी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को देखें.
Subjects |
Questions | Marks |
English |
25 | 25 |
Hindi | 25 |
25 |
General Knowledge (Including Current Affair) |
25 | 25 |
Arithmetic | 25 |
25 |
Total |
100 |
100 |
Duration of Exam : 120 Min., Timing for PwD Candidates : 160 Min. |
सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे. परीक्षा में कुल 100 प्रश्न 100 अंक के होंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. एक सही प्रश्न करने पर एक अंक दिया जाएगा. जबकि प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.
INTERVIEW : The candidates who will score 50 % for General Category i.e. 50 Marks and 45 % for Reserved Category i.e. 45 Marks in the Objective/MCQ Test will be called for Interview (Maximum of ten times of the total
vacancies). The Interview will be of 15 Marks. The minimum passing marks for General Category candidates shall be 05 marks and for Reserved Category (including PwD) candidates, it shall be 04 Marks. The final select/ merit list will be prepared by adding the marks secured by candidate (s) in different stages of the Examination i.e. Objective/ MCQ Test and Interview. The preference shall be considered based on the merit position in the Objective/ MCQ Test and Interview.
The examination shall be held in centres situated within the area of NCT of Delhi & NCR.
Important Links
Download Admit Card |
Click Here |
Last date Online Application form |
21 February 2021, 5:00 PM |
Apply Online Exam Date |
28 February & 03 March 2021 |
Official Notification | |
Official Website |
Leave a Comment