Indian Navy Recruitment 2020 Apply Online form for 10+2 (B.Tech) Cadet Entry Scheme 2021 भारतीय इंडियन नेवी ने 10+2 बीटेक एंट्री लेवल Jul 2021 के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है. योग्य एवं इच्छुक आवेदक इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इंडियन नेवी 10+2 बीटेक एंट्री लेवल 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 जनवरी से शुरू होकर 9 फरवरी 2021 तक किए जा सकते हैं. उपयुक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं मैथ साइंस सब्जेक्ट के साथ रखी गई है. उपयुक्त भर्ती की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नीचे दिया गया ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें. साथ ही लेटेस्ट अपडेट के लिए विद्यार्थी समय-समय पर ऑफिशल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in को विजिट करते रहे.
- एजुकेशन ब्रांच – 05
- एग्जीक्यूटिव और तकनीकी ब्रांच – 21
- Total Posts : 26 Vacancy
Indian Navy 10+2 B.Tech Recruitment Jan 2021 Apply Online form
- 10 +2 की परीक्षा में कम से कम 70% अंक फिजिक्स , केमिस्ट्री और मैथ्स में अलग अलग होने चाहिए.
- कक्षा 10 और 12 में अंग्रेजी में काम से काम 50% अंक होने चाहिए.
- केवल अविवाहित पुरुष ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
- 02 जुलाई 2001 और 01 जनवरी 2004 के बीच पैदा हुआ हो (दोनों तिथियां समावेशी ).
- लम्बाई कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए (छूट के लिए अधिसूचना देखें ).
- शरीर पर किसी भी तरह का स्थायी टैटू नहीं होना चाहिए (ट्राइबल कम्युनिटी वालो के लिए कुछ छूट है).
Indian Navy Recruitment 2021 Application Fee
Indian Navy 10+2 B.Tech Recruitment Jul 2021 के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.
Indian Navy Recruitment 2021 Age Limit
Born between 02 Jan 2002 and 01 Jul 2004 (both dates inclusive). आवेदक की आयु 2 जनवरी 2001 से 1 जुलाई 2004 के बीच होनी चाहिए. जबकि दोनों तिथि शामिल की गई है.
Indian Navy Recruitment 2021 Educational qualification
Passed Senior Secondary Examination (10+2 Pattern) or its equivalent examinations from any Board with at least 70% aggregate marks in Physics, Chemistry and Mathematics (PCM) and at least 50% marks in English (either in Class X or Class XII).
आवेदक 12वीं कक्षा पास या समकक्ष होना चाहिए. साथ ही Physics, Chemistry and Mathematics (PCM) तीनों में अलग-अलग कम से कम 70% अंक होने चाहिए. इसके अलावा 10th और 12th कक्षा में English में भी कम से कम 50% अंक होना अनिवार्य है.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
Indian Navy Recruitment 2021 Result & Cut off
Indian Navy 10+2 B.Tech Recruitment Jan 2021 भर्ती के लिए किसी भी तरह की कोई परीक्षा नहीं है. आपका चयन पूरी तरह जेईई मेन्स के अंको पर निर्भर करेगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह समाप्त हो जाने के कुछ समय बाद Indian Navy अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट जारी करेगा.
Indian Navy Recruitment 2021 Important links
Indian Navy में जाने वाले योग्य एवं इच्छुक आवेदक को इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ही आवेदन करना होगा. जिन उम्मीदवारों ने PCM में 12 वीं परीक्षा उत्तीर्ण की है और JEE Main 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं वे भारतीय नौसेना (Indian Navy) 10 + 2 कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए योग्य हैं. परीक्षा के एडमिट कार्ड इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे. इसलिए आवेदक समय-समय पर Official Website को चेक करते रहे.
Start Indian Navy Recruitment Online form | 29 January 2021 |
Last date Online Application form | 09 February 2021 |
Official Notification | Download Here |
Official Website | Click Here |