REET Bharti 2021 Notification Apply Online Application Form, Syllabus, Exam Date रीट भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन इसी सप्ताह के अंत तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा रीट परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है. रीट 2021 परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल 2021 को करवाया जाएगा. राजस्थान में रीट भर्ती 32000 पदों के लिए आयोजित हो रही हैं. इस बार कॉमर्स के विद्यार्थियों को भी रीट भर्ती में शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही रीट का सिलेबस वही रहेगा जो पहले था. रीट लेवल द्वितीय के पदों पर चयन रीट के 90% और स्नातक के 10% अंकों के आधार पर किया जाएगा. . इसके अलावा इस बार रीट न्यूनतम उत्तीर्ण अंको में भी छूट दी गई है. इसकी जानकारी आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन में देख सकते हैं. रीट परीक्षा 2020 का आयोजन 25 अप्रैल 2021 को किया जाएगा. रीट परीक्षा के जरिये 31000 शिक्षकों की भर्तियां होनी थी, लेकिन अब भर्तियों की संख्या बढ़ाकर 32000 कर दी गई है. Reet 2021 ऑनलाइन आवेदन 11 जनवरी से 20 फरवरी 2021 तक होंगे.
- B.Ed बीएसटीसी मामले में जोधपुर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई
- लेवल प्रथम में B.Ed डिग्री धारियों को फॉर्म भरने के अंतरिम आदेश
- फाइनल निर्णय याचिका के अधीन होगा l
- राज्य सरकार ने 19 फरवरी तक आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई
- और अब सुनवाई 1 मार्च को होगी
- और 25 अप्रैल को होगी रीट परीक्षा
- सभी अभ्यर्थी अपनी तैयारी में जुटे रहे

रीट 2021 में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 60%, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 55%, इसके अलावा समस्त क्षेत्र की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं एवं भूतपूर्व सैनिक के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 50%, और दिव्यांग श्रेणी के लिए 40%, जबकि सहरिया जनजाति के लिए उत्तीर्ण अंक 36% रहेंगे. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया नोटिस देखें.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
REET Bharti 2021 Online Application Form Latest News
रीट भर्ती का इंतजार कर रहे दस लाख से अधिक बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा रीट परीक्षा की तिथि 25 अप्रैल 2021 घोषित कर दी गई है. अब रीट के अभ्यर्थी परीक्षा तिथि को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी जारी रख सकते हैं. वही रीट भर्ती का नोटिफिकेशन अगले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है. इसके लिए अभ्यर्थी समय-समय पर राजस्थान बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट को चेक करते रहें.
एनसीटीई की गाइड लाइन के अनुसार रीट पात्रता परीक्षा के पाठ्यक्रम में बदलाव नहीं किया जा सकता. इसलिए रीट परीक्षा का सिलेबस जो पहले था, वही रहेगा. अभ्यर्थी रीट के सिलेबस के अनुसार ही अपनी तैयारी जारी रखें. रीट भर्ती 2021 लेवल फर्स्ट की चयन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा. जबकि रीट लेवल द्वितीय के पदों पर चयन रीट के 90% और स्नातक के 10% अंकों के आधार पर किया जाएगा.
REET 2021 Syllabus & Exam Pattern
विद्यार्थी REET Syllabus के अनुसार ही अपनी तैयारी जारी रखें. शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) में पास होने के लिए कम से कम 60% अंक प्राप्त करना जरुरी हैं. परीक्षा के लिए 2.30 घंटे का समय दिया जायेगा और नेगिटिव मार्किंग नहीं होगी.
REET bharti 2021 1st Level Exam Pattern-
- कुल समय : 2.30 घंटा
- अधिकतम अंक : 150
- प्रश्नों के प्रकार : बहु विकल्पीय
- कुल प्रश्न : 150
Subject |
No. of Questions | Marks |
बाल विकास और शिक्षण विधियां |
30 | 30 |
भाषा-1 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती) |
30 | 30 |
भाषा-2 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती) |
30 |
30 |
गणित |
30 |
30 |
पर्यावरण अध्ययन | 30 |
30 |
REET bharti 2021 2nd Level Exam Pattern (संभावित) –
Subject |
No. of Questions | Marks |
बाल विकास और शिक्षण विधियां |
30 | 30 |
भाषा-1 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती) |
30 | 30 |
भाषा-2 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती) | 30 |
30 |
गणित और विज्ञान अथवा सामाजिक अध्ययन | 60 |
60 |
Total | 150 |
150 Marks |
REET Bharti 2021 Important dates
Start Reet 2021 Online form |
11 January 2021 |
Last date REET 2020 Online Application form |
20 February 2021 |
Apply Online |
Click Here |
REET 2020 Exam Date |
25 अप्रैल 2021 |
REET Notice उत्तीर्ण अंक Press Notification for Date Extension And Correction |
|
REET 2020 Official Notification | |
Official Website |
REET Bharti 2020 Notification Online form important FAQs
REET Bharti 2021 के लिए ऑनलाइन फॉर्म कब शुरू होंगे?
रीट भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन फॉर्म इस महीने के लास्ट तक शुरू हो सकते हैं.
REET Bharti 2021 के लिए परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा?
रीट भर्ती 2021 के लिए परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल 2021 को किया जाएगा.
क्या इस बार कॉमर्स के विद्यार्थियों को भी रीट भर्ती में शामिल किया जाएगा?
इस बार कॉमर्स के विद्यार्थियों को भी लेट भर्ती में शामिल किया जाएगा.
क्या इस बार बीएड धारी अभ्यर्थी भी रीट लेवल फर्स्ट में आवेदन कर सकते हैं?
रीट लेवल प्रथम में केवल बीएसटीसी धारी युवा ही आवेदन कर सकते हैं. जबकि रीट लेवल द्वितीय में बीएड धारी युवा आवेदन कर सकते हैं.
REET Bharti 2021 इस बार कितने पदों के लिए आयोजित होगी?
रीट भर्ती 2021 की घोषणा 31000 पदों के लिए की गई है.
क्या रीट 2021 के सिलेबस में इस बार बदलाव किया?
रीट भर्ती 2021 के सिलेबस में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा. केवल रीट लेवल द्वितीय के पदों पर चयन रीट के 90% और स्नातक के 10% अंकों के आधार पर किया जाएगा.
REET Bharti 2021 की वैधता कितने दिनों की रहेगी?
अध्यापक शिक्षा पात्रता परीक्षा REET की पात्रता प्रमाण पत्र की वैधता जारी होने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि तक रहेगी.
REET Bharti Online form 2021 का नोटिफिकेशन किस वेबसाइट पर जारी किया जाएगा?
रीट भर्ती 2020 का नोटिफिकेशन राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
Leave a Comment