VMOU Kota Pre B.Ed. Counselling Schedule 2020, VMOU Kota Pre B.Ed. Result, Cut Off Marks वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा बीएड प्रवेश परीक्षा 8 नवंबर 2020 को करवाई गई थी. जिसका रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया था. यदि अभी तक रिजल्ट चेक नहीं किया है तो रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया हुआ है. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आज B.Ed काउंसलिंग कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. B.Ed काउंसलिंग कार्यक्रम 2020-22 विद्यार्थी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की सहायता से देख सकते हैं. इसके अलावा विद्यार्थी B.Ed काउंसलिंग कार्यक्रम वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं. साथ ही B.Ed काउंसलिंग के लेटेस्ट अपडेट के लिए विद्यार्थी समय-समय पर अधिकारिक वेबसाइट को जरुर विजिट करते रहे.
VMOU Kota Pre B.Ed. Counselling Schedule 2020
बी. एड. (दूरस्थ शिक्षा) प्रवेश परीक्षा परिणाम एवं प्रथम काउन्सलिंगसूचना (सत्र 2020-22) :
08 नवंबर 2020 को बी.एड. (दूरस्थ शिक्षा) के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा परिणाम की प्रथम वरियता सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.vmou.ac.in पर जारी की जा चुकी है. अभ्यर्थी काउन्सलिंग हेतु कोविड 19 के दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए मूल दस्तावेज लेकर निम्नलिखित कार्यक्रम अनुसार विश्वविद्यालय के शिक्षा विद्यापीठ परिसर, कोटा में उपस्थित होवें. विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट www.vmou.ac.in पर देखें.
- जयपुर क्षेत्रीय केन्द्र के अन्तर्गत प्रवेश परीक्षा देने चयनित परीक्षार्थी दिनांक 21.12.2020 प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक.
- जोधपुर क्षेत्रीय केन्द्र के अन्तर्गत प्रवेश परीक्षा देने चयनित परीक्षार्थी दिनांक 22.12.2020 प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक.
- अजमेर,बीकानेर,कोटा क्षेत्रीय केन्द्र के अन्तर्गत प्रवेश परीक्षा देने चयनित परीक्षार्थी दिनांक 23.12.2020 प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक.
- उदयपुर भरतपुर क्षेत्रीय केन्द्र के अन्तर्गत प्रवेश परीक्षा देने चयनित परीक्षार्थी दिनांक 24.12.2020 प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक.
उक्त तिथियों को प्रवेश की निर्धारित सीटें नहीं भरने की स्थिति में शेष सीटों के लिए प्रतीक्षा सूची में से वरियता जारी कर द्वितीय काउन्सलिंग 24.12.2020 के पश्चात लगभग 10 दिन में की जाएगी. इसी प्रकार आगे भी सीटें रिक्त रहने की स्थिति में आवश्यकता हुई तो 10 दिन के अंतराल में काउन्सलिंग की जाएगी. अतः शेष अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेज तैयार रखें.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
VMOU Kota Pre B.Ed. Counselling Schedule 2020 Document
- 10वीं कक्षा की मूल अंकतालिका प्रमाण पत्र एवं उसकी छायाप्रति.
- स्नातक/स्नातकोत्तर की अंकतालिका (स्नातक की तीनों वर्ष की अंकतालिका/स्नातकोत्तर की पूर्वार्द्ध एवं उत्तरार्द्ध की अंकतालिका). और सत्यापित छायाप्रति.
- BSTC/D.El.Ed. द्विवर्षीय या समकक्ष दोनों वर्ष की अंकतालिका जो N.C.T.E.द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से नियमित रीति (Regular) से अध्ययन कर अर्जित की हो तथा जिन अभ्यर्थियों की यह डिग्री/डिप्लोमा प्रमाण पत्र राजस्थान से बाहर किसी राज्य अथवा जम्मू एवं कश्मीर से है, वे अभ्यर्थी विस्तृत निर्देश विवरणिका के पृष्ठ संख्या 6 से 8 पर देखें।
- जाति प्रमाण पत्र
- आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EWS) के अभ्यर्थी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जारी निर्देशों एवं प्रारूप के अनुसार अपना आरक्षण प्रमाण पत्र बनवा कर लायेंगे तभी आरक्षण देय होगा.
- मूल निवास प्रमाण पत्र.
- घोषणा पत्र.
- मूल नवीनतम शिक्षण अनुभव प्रमाण पत्र.
- बी.एड. प्रवेश परीक्षा 2020 का Admission card (Hall Ticket)
- बी.एड. प्रथम वर्ष कार्यक्रम शुल्क रू.26880/- (प्रवेश निश्चित होने पर) उसी दिन वमखुवि, कोटा परिसर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में चालान से जमा करायें.
- सेना में कार्यरत/सेवानिवृत्त वे कर्मी जो उपरोक्त योग्यता रखते हों विवरणिका में उल्लेखित निर्देश पृष्ठ संख्या 7 के अनुरूप (सूची के अन्त में संलग्न प्रारूप में ही प्रमाण पत्र) बना कर लायें.
VMOU Kota Pre B.Ed. Counselling Schedule 2020 Important links
Check VMOU Kota Pre B.Ed. Counselling 2020 |
Click Here |
B.Ed. 2020-22 Entrance test Result and counselling schedule |
|
Official Website |